Menu
blogid : 14062 postid : 737556

मोदी के 3 वादे, मेरे 3 सवाल

तीखी बात
तीखी बात
  • 38 Posts
  • 7 Comments

modi se 3 sawal हमारे देश में राजनीति की एक अजीब कवायद है कि नेता देश की जनता से वादे तो करते हैं लेकिन उनको पूरा कब करेंगे, से करेंगे ये नहीं बताते और फिर जब जीत जाते हैं तो घड़ी की सुइयां वादों का इंतज़ार करते करते घूमती रहती हैं और समय के साथ जनता उसे भूल जाती है फिर अगला चुनाव आता है और वही वादे घूम फिर के फिर से आ जाते हैं… एसी हो गई है हमारे देश की पॉलिटिक्स देश में मोदी की लहर है और सर्व बता रहे हैं कि मोदी देश के प्रधानमंत्री बन सकते हैं तो फिर देश की जनता मोदी से तीन सवाल पूछना चाहती है पहला सवाल है कि मोदी कश्मीर से धारा 370 को कैसै हटाएंगे ? क्योंकि मोदी ने वादा किया था कि कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने पर विचार किया जाएगा और कश्मीरी पंडितों को उनका हक दिलाया जाएगा लेकिन सवाल ये है है कि ये होगा कैसे क्या कश्मीर के आवाम की अनदेखी की जाएगी या फिर कश्मीर को फिर से आग में तपने के लिए छोड़ दिया जाएगा ताकि कश्मीरी पंडितों को इंसाफ मिल सके मान लेते हैं कि कश्मीरी पंडितों को भी उनका हक मिलना चाहिए क्योंकि वे भी भारत के नागरिक हैं लेकिन कश्मीर का मुद्दा इतना जटिल है तो मोदी के पास उसको सरल बनाने के क्या उपाय हैं वो उपाय देश जानना चाहता है देश ये भी जानना चाहता है कि मोदी की कश्मीर के बारे में सोच क्या है कश्मीर के लिए भारत में एक अलग संविधान है क्या उसको भारत के संविधान में विलय किया जाएगा क्योंकि ये बात सच है कि कश्मीर को भारत का अभिन्न हिस्सा तो कहा जाता है लेकिन संविधान उसे अभिन्न नहीं भिन्न की तरह देखता है तभी तो भारत का संविधान अलग है और कश्मीर का संविधान अलग तो क्या मोदी के पास इस संविधान को एक करने का कोई फॉर्मूला है अगर कोई फॉर्मूला है भी तो मोदी कश्मीर की जनता को भरोसे में कैसे लेंगे… मोदी से दूसरा सवाल बांग्लादेशियों को भारत से कैसे निकालेंगे क्योंकि मोदी ने वादा किया था कि वो उत्तर पूर्वी राज्यों से बांग्लादेशियो 16 मई के बाद देश से बाहर का रास्ता दिखाएंगे लेकिन बांग्लादेशियों को मोदी कैसे भारत से बाहर का रास्ता दिखाएंगे क्योंकि अगर उत्तर पूर्वी भारत में अवैध ग्लादेशियों का आंकड़ा करीब 3 करोड़ हैं तो मोदी उन्हें कैसे निकालेंगे जिसमें कि कुछ बांग्लादेशियों को वोट बैंक की पॉलिटिक्स के ज़रिए भारत की नागरिकता भी मिल गई है और उनके वोटर आईडी कार्ड भी बने हैं… मोदी देश की जनता को बताएं कि वो कैसे अपने वादे को पूरा करेंगे अब मोदी से तीसरा और अहम सवाल कि दागियों से संसद को कैसे मुक्त कराएंगे क्योंकि मोदी ने वादा किया है कि वो संसद की सफाई करेंगे और दागियों को बाहर का रास्ता दिखाएंगे लेकिन मोदी साहब दागी तो खुद आपकी पार्टी में भी हैं और वो चुनाव भी लड़ रहे हैं और अगर वे जीत गए तो क्या आप उन्हें भी हटा देंगे ये देश जानना चाहता है क्योंकि कहते हैं कि –
अगर बुराइयों को समाज से दूर करना हो तो पहले अपने घर से ही शुरूआत करनी पड़ती है।
तो क्या मोदी पहले अपने घर से सफाई अभियान शुरू करेंगे ये तीनों सवाल इसलिए भी अहम है क्योंकि ये देश की समता अखंडता और राजनीति की स्वच्छता से जुड़ा है जिस पर मोदी को अपना स्टैण्ड साफ करना होगा ।
Shashank.gaur88@gmail.com

Tags:                     

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply